क्रिकोनेट ने किफायती मूल्यों पर क्रिकेट प्रेमियों के लिए लाइव, इंटरैक्टिव ई-कोचिंग शुरू की
नयी दिल्ली : मौजूदा समय में जारी महामारी को देखते हुए खासतौर पर क्रिकेट के लिए समर्पित भारत के अग्रणी ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म क्रिकोनेट ने आकांक्षी क्रिकेटरों के लिए लाइव, इंटरैक्टिव एवं व्यक्तिगत आॅनलाइन ई-कोचिंग शुरू की है। यह ई-कोचिंग 100 रूपये प्रति सत्र के शुरूआती किफायती मूल्य पर व्यक्ति को उसके डिवाइस पर पारंपरिक व्यक्तिगत प्रशिक्षण का अनुभव प्रदान करती है। यह कोचिंग क्रिकोनेट ऐप पर दी जाती है, लेकिन इसमें नियमित कोचिंग के समान लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। क्रिकोनेट ने अपने प्लेटफाॅर्म पर बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त अनुभवी कोचों सहित कई कोच रखे हैं जिसमें से कुछ कोच भारत के शीर्ष क्रिकेटरों को प्रशिक्षण देते हैं। आधिकारिक रूप से 2020 के मध्य में लांच इस प्लेटफाॅर्म के पहले ही 75,000 से अधिक सब्सक्राइब्र्स हैं।
क्रिकोनेट की ई-कोचिंग लाइव, इंटरैक्टिव और आॅनलाइन है जिसका मतलब प्रत्येक विद्यार्थी को उसके पसंदीदा समय पर वन-आॅन-वन लाइव सत्र मिलता है। विद्यार्थी को अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी अपने लिये कई कक्षाएं बुक कर सकता है। यह ई-कोचिंग सत्र समूह में अभ्यास का पूरक है और प्रदर्शन शानदार करने में मदद करता है। इस आॅनलाइन कोचिंग प्लेटफाॅर्म से क्रिकेट का कौशल विकसित करने और तकनीकियां जैसे बैटिंग, बाउलिंग, हाथ और आंख के समन्वय, फील्डिंग और फुटवर्क टेक्निक्स आदि को मजबूत करने में मदद मिलती है। सेलेक्ट्राॅनिक इंडिया के चेयरमैन और क्रिकोनेट के संस्थापक श्री वीर सागर ने कहा, श्क्रिकोनेट क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक प्लेटफाॅर्म है और हमारा प्रयास व्यक्तिगत क्रिकेट कोचिंग को अधिक से अधिक क्रिकेट आकांक्षियों खासकर टियर 2 एवं टियर 3 शहरों के लोगों की पहुंच में लाना है। क्रिकोनेट की ई कोचिंग का लक्ष्य पारंपरिक अड़चनों को दूर करना, खर्च घटाना और छोटे शहरों, कस्बों एवं गांवों में अवसरों का सृजन करना है।
यह प्लेटफाॅर्म अच्छे कोचों को ऐसे समय में जब मौसम, दूरी और पहुंच की समस्या हो, उनकी क्षमता का उपयोग कर उनकी आय बढ़ाने का भी अवसर देता है।श् अधिक जानकारी हमारी वेबसाइट http://www.criconet.com पर देखी जा सकता है या क्रिकेट प्रेमी गूगल स्टोर से क्रिकोनेट ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और पांच मिनट से भी कम समय में एक निजी क्रिकेट ई कोचिंग सत्र के लिए अपना पहला सत्र बुक कर सकते हैं। क्रिकोनेट के बारे में : क्रिकोनेट सेलेक्ट्राॅनिक की एक अनुषंगी है। यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए समर्पित एक प्लेटफाॅर्म है जो सब्सक्राइब्र्स को कंटेंट साझा करने, क्रिकेट पर चर्चा करने, फीडबैक के लिए वीडियो अपलोड करने, लाइव कोचिंग प्राप्त करने, मैचों का प्रसारण करने, स्वस्थ परिचर्चा में भाग लेने, प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने, अपनी प्रगति साझा करने या अन्य आकांक्षी लोगों को फीडबैक देने की सुविधा प्रदान करता है।
आधिकारिक रूप से 2020 के मध्य में लांच इस ऐप के पहले ही 75,000 से अधिक सब्सक्राइब्र्स हैं। वर्ष 1997 में लांच सेलेक्ट्राॅनिक कानूनी और चिकित्सकीय परामर्श सहित बैक आॅफिस सेवाओं की पेशकश करने वाली पहली कंपनी थी। यह दुनियाभर की कंपनियों को वर्चुअल बैक आॅफिस सपोर्ट भी प्रदान करती है।